आउटसोर्सिग कारोबार के मामले में भारत का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि आउटसोर्सिग का कारोबार करने वाले दुनिया के सात अरबपतियों में से पांच भारतीय हैं।
फोर्ब्स पत्रिका की ताजा सूची में आउटसोर्सिग का कारोबार करने वाले पांच अरबपति भारतीयों में से तीन एन। आर। नारायणमूर्ति, नंदन निलकेनी और सेनापति गोपालकृष्णन सॉफ्टवेयर क्षेत्र की मशहूर भारतीय कंपनी इंफोसिस टेक्नोलोजी के हैं।
अन्य दो व्यवसायी विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी और एचसीएल टेक्नोलोजीज के शिव नाडार हैं।फोर्ब्स ने अपने सर्वेक्षण में पाया है कि इन पांचो भारतीय व्यवसायियों ने वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सेवाएं मुहैया कराकर अरबों डालर कमाए हैं।
इन पांच भारतीय व्यवसायियों के अलावा आउटसोर्सिग का कारोबार करने वाले अन्य दो व्यवसायी टेरी गू और बैरी लैम हैं। ये दोनों व्यवसायी ताईवान के हैं जिनकी कंपनियां इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र में अनुबंध आधारित कारोबार करती हैं।
Saturday, June 28, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
This is another Good piece of information..
Keep it Up..
Post a Comment
खबरनामा को आपकी टिप्पणी की जरुरत हैं! कृप्या हमारा मार्गदर्शन करे! आपको टिप्पणी करने के लिए तहे दिल से अग्रिम धन्यवाद!!!