बांग्लादेश पर भारी जीत ने यह उम्मीद फिर से जगा दी है की हम 13 साल बाद एशिया कप विजेता बनंगे। भारत ने राह में आने बाले सारे कांटे को रोंधते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी का फैसला किया, अलोक कपाली के 96 गेंद में 115 रन ने इश फैसले को एक हद तक सही घोषित किया और बांग्लादेश ने 50 ओवर में 283 रन बनाये। तम्मिम इकबाल ने 55 रन बनाये.
जबाब में भारत ने उत्थपा का विकेट जल्दी खो दिया. लेकिन गंभीर और रैना के आतिशी पारी ने बांग्लादेश को सँभालने नहीं दिया. गंभीर ने 84 बाल में 90 रन बनाये, वही रैना ने अपने जबरदस्त फॉर्म को कायम रखते हुए 107 बाल में 116 रन बनाये. रैना को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
Saturday, June 28, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
Yeah..its true India is playing well..And the hopes are high that we might just wIn the ASia Cup but its too early to say that..
Cricket is an unpredictable game..
and Our team is Unpredictable too;)
there is no doubt...that INDIA is playing nicely...m 1000% sure we r going 2 win d ASIA CUP..n ....d next WORLD CUP..
Post a Comment
खबरनामा को आपकी टिप्पणी की जरुरत हैं! कृप्या हमारा मार्गदर्शन करे! आपको टिप्पणी करने के लिए तहे दिल से अग्रिम धन्यवाद!!!