मस्त राम मस्ती में, आग लगे बस्ती में।
जी है यही हाल है कांग्रेस शासित केन्द्र सरकार की।
मुद्रास्फीति की दर 14 जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बढ़कर 11.42 फीसदी पर पहुँच गई, जो इससे पूर्व सप्ताह के दौरान 11.05 फीसदी थी। समीक्षाधीन सप्ताह में ल्यूब्रिकेंट की कीमत 19 फीसदी बढ़ गई। इस दौरान सूरजमुखी तेल की कीमत 4 फीसदी बढ़ी। खली और हाइड्रोजेनेट वनस्पति की कीमत 2-2 फीसदी बढ़ी। जबकि आयातित खाद्य तेल और नमक और सरसों तेल की कीमत 1-1 फीसदी चढ़ गया।
जनता मुद्रास्फीति की इश मार से परेशान है, और एक यह सरकार है की अपनी कुर्सी बचाने के लिए कभी लेफ्ट, तो कभी मुलयाम के दरवाजे खटखटा रही है। आज जब देश मंहगाए के गोद में त्राहि त्राहि कर रही है, तब केंद्र सरकार के लिए नुक्लेअर डील जयादा जरूरी है।
कांग्रेस और मंहगाए का चोली दामन का साथ है।
कही इसके लिए कांग्रेस की नीत्ति तो जिमेदार नहीं ?
Advertise With Us
1 month ago





0 comments:
Post a Comment
खबरनामा को आपकी टिप्पणी की जरुरत हैं! कृप्या हमारा मार्गदर्शन करे! आपको टिप्पणी करने के लिए तहे दिल से अग्रिम धन्यवाद!!!