* लोकतंत्र के महापर्व में वाक्-चलीसा * आखिर क्यों फ़ेंका जरनैल सिंह ने जूता ? * लोकतंत्र का महापर्व और "कुछ ख्वाहिश" * "कश्मीरी पंडित" होने का दर्द * राजनेताओं हो जाओ सावधान, जाग रहा हैं हिंदुस्तान * जागो! क्योंकि देश मौत की नींद सो रहा हैं। * आखिर यह तांडव कब तक? * पाकिस्तानियों में अमेरिकी नीति का खौफ * खामोशी से क्रिकेट को अलविदा कह गया दादा * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 01 * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 02 * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 03 * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 04 * क्या इसे आतंकवाद न माना जाये ? * कही कश्मीर नहीं बन जाये "असम" * जेहाद या आतंकवाद का फसाद * बेबस हिन्दुस्तान, जनता परेशान, बेखबर हुक्मरान * ‘आतंकवाद की नर्सरी’ बनता आजमगढ़ * आतंकवाद का नया रूप * आतंकवाद और राजनीति *

Friday, June 27, 2008

लॉर्ड्स पर नहीं दिखा तिरंगा


क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर बुधवार को जब वर्ष 1983 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम इकट्ठा हुई, तो एक बार फिर इस ऐतिहासिक जीत की याद ताजा हो गई, लेकिन इस जश्न के बीच भारत का तिरंगा झंडा कहीं नहीं दिखा।


25 वर्ष पुरानी इस जीत का जश्न नई दिल्ली से शुरू हुआ। सभी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने मशहूर उद्योगपति विजय माल्या की कंपनी 'यूबी' समूह का बिल्ला अपने सूट पर लगाया था। लॉर्डस के पवेलियन में यूबी और ज्वैलरी ग्रुप गीतांजली के बड़े बोर्ड लगे हुए थे, लेकिन तिरंगा झंडा नदारद था।


इन खिलाड़ियों के साथ कृषि मंत्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण जेटली और यूबी समूह के अध्यक्ष विजय माल्या यहां पहुंचे।


क्या इन बातो से यह संकेत नही मिलता की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन महान क्रिकेटर का नाम सिर्फ़ पैसा बनाने के लिए इस्तमाल करती है ?


या क्रिकेटर सिर्फ़ पैसे के लिए खेल ते है ?


source:oneindia


2 comments:

anjali said...

such a gr8888 report
carry on dear,bahut aage jane wale ho

BEST OF LUCK

Charu Sharma said...

Hmmm..its a gr8 observation i muSt say..n its strange too..

Post a Comment

खबरनामा को आपकी टिप्पणी की जरुरत हैं! कृप्या हमारा मार्गदर्शन करे! आपको टिप्पणी करने के लिए तहे दिल से अग्रिम धन्यवाद!!!

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट