आज 16 नवंबर, प्रेस दिवस है। हालाँकि अन्य लोगों की तरह मुझे भी पता नही था। लेकिन धन्यवाद पुण्य प्रसून बाजपेयी जी को जिन्होंने इस दिन के बारे में बताने की जहमत उठायी। खैर देर आयद, दुरुस्त आयद। बस इस प्रेस दिवस पर एक कामना, सत्य जानना जनता का हक हैं, जिसे जनता तक ले जाना हमारा फ़र्ज हैं। इसे उसी नज़र से देखा जाये।
सुमीत के झा(Sumit K Jha)
1 comments:
आपको भी शुभकामनायें,भगवान करे कि हमारी प्रेस वास्तविक अर्थों में सत्य को सामने रखे.
Post a Comment
खबरनामा को आपकी टिप्पणी की जरुरत हैं! कृप्या हमारा मार्गदर्शन करे! आपको टिप्पणी करने के लिए तहे दिल से अग्रिम धन्यवाद!!!