* लोकतंत्र के महापर्व में वाक्-चलीसा * आखिर क्यों फ़ेंका जरनैल सिंह ने जूता ? * लोकतंत्र का महापर्व और "कुछ ख्वाहिश" * "कश्मीरी पंडित" होने का दर्द * राजनेताओं हो जाओ सावधान, जाग रहा हैं हिंदुस्तान * जागो! क्योंकि देश मौत की नींद सो रहा हैं। * आखिर यह तांडव कब तक? * पाकिस्तानियों में अमेरिकी नीति का खौफ * खामोशी से क्रिकेट को अलविदा कह गया दादा * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 01 * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 02 * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 03 * कैसे निपटा जाए आतंकवाद से- 04 * क्या इसे आतंकवाद न माना जाये ? * कही कश्मीर नहीं बन जाये "असम" * जेहाद या आतंकवाद का फसाद * बेबस हिन्दुस्तान, जनता परेशान, बेखबर हुक्मरान * ‘आतंकवाद की नर्सरी’ बनता आजमगढ़ * आतंकवाद का नया रूप * आतंकवाद और राजनीति *

Sunday, November 9, 2008

जोश से दौड़ी साढी दिल्ली

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में दुनिया के जाने-माने धावक व विख्यात हस्तियों समेत करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इथियोपिया के देरीबा मेरगा ने हाफ मैराथन की पुरुष दौड़ 59।14 मिनट में पूरी कर जीती। इथियोपिया की ही एसेलेफेक मेरगिया ने महिला दौड़ 68।16 मिनट मे पूरी कर जीत हासिल की। सुबह सात बजे विनय मार्ग से शुरू हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में सितारे भी जमीं पर उतर आये। हाफ मैराथन के ब्रैंड ऐंबैसडर जैकी जॉयनर कर्सी, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट रिचर्ड हेडली, सैफ अली खान, करीना कपूर, काजोल, अजय देवगन, विजेंद्र कुमार और मशहूर म्यूज़िक डाइरेक्टर ए आर रहमान ने दिल्ली हाफ मैराथन में सिरकत की। दिल्ली ग्रेट रन में चैरिटी अभियान को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के हस्तियों की ड्रीम टीमें ने भी हिस्सा लिया।


इससे पहले सुबह सात बजे केंद्रीय सचिवालय स्थित विनय मार्ग से दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को रवाना किया। दिल्ली हाफ मैराथन विनय मार्ग से शुरू होकर सत्य मार्ग अफ्रीका एवेन्यु सफदरजंग फ्लाईआ॓वर, अरविन्दो मार्ग, पृथ्वीराज रोड, मानसिंह रोड, अकबर रोड, राजपथ, जनपथ से वापस होते हुए विनय मार्ग स्थित सेंट्रल सेक्रेट्रिएट ग्राउंड पहुंची। इस साल इनाम में भी इजाफा किया गया था। कुल प्राइज मनी 210,000 अमेरिकी डॉलर की थी। हाफ मैराथन जीतने वाले महिला और पुरुष ऐथलीटों को 25,000 डॉलर दिए गये। दूसरे स्थान को 15000 और तीसरे को 10000 डॉलर दिए गये।

सुमीत के झा(sumit k jha)
http://www.nrainews.com/

1 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

अच्छी बात है, लोगों को जागरूक होना चाहिये, लेकिन २१०००० अमेरिकी डालर का खर्च कम्पनी ने वसूला तो यहीं के लोगों से है.

Post a Comment

खबरनामा को आपकी टिप्पणी की जरुरत हैं! कृप्या हमारा मार्गदर्शन करे! आपको टिप्पणी करने के लिए तहे दिल से अग्रिम धन्यवाद!!!

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट